झरना मेला का खुला डाक नहीं होने पर वीडियो और पब्लिक में हुई गाली गलौज।

0
120



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत अमरपुर थाना सीमा क्षेत्र प्रतिवर्ष 14 जनवरी को झरना देवी मंदिर परगना में भव्य मेला का आयोजन होता है या मेल सरकारी मेला के रूप में प्रखंड कार्यालय से डाक के आधार पर किया जाता है जहां पर सरकारी प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारी पुलिस बल मौजूद रहते हैं प्रत्येक वर्ष इस मेला का डाक होता है इस वर्ष भी प्रखंड मुख्यालय फुली डूबा में डाक का समय सीमा निश्चित नहीं होने के कारण स्थानीय लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर मेला डाक को लेकर लग रहे थे वीडियो अमित प्रताप सिंह के द्वारा पूर्व में बताया गया था कि झरना मेला कटक तीन या चार जनवरी को कराई जाएगी लेकिन कुछ दबाव के कारण सार्वजनिक डाक करने में सक्षम नहीं हो रहे थे इस बात को लेकर डाक लेने वाले कुछ युवक बार-बार प्रखंड का चक्कर लगा रहे थे जनवरी 2026 शुक्रवार को कुछ युवक वीडियो कार्यालय में डाक से संबंधित जानकारी लेने को लेकर वीडियो अमित कुमार से मिलने पहुंचे इसी दौरान वीडियो अमित प्रताप सिंह आग बबूला हो गए और अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए शुभम यादव के ऊपर बरस गए घटना के संबंध में जब वीडियो से जानकारी ली गई तो कुछ भी बताने से वह साफ इनकार कर गए हालांकि इस बीच में प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश के द्वारा बीच-बिछाओ करते हुए समझौता करने का काम किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here