



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत प्रखंड फुल्लीडुमर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूललीडुमर, हेल्थ एंड विल्सन सेंटर खेसर, एपिएचसी भितीया, एचडब्ल्यूसी गोंडा में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच निशुल्क की गई इस दौरान जांच के क्रम में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क दवाई एवं फल का भी वितरण किया गया इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संदीप कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एपिएचसी भितीया में 285 , डाक्टर कंचन प्रभा के द्वारा जांच की गई।

वहीं एचडब्ल्यूसी गोंडा में 110 गर्भवती महिलाओं की जांच डॉक्टर शिवाजी सिंह के द्वारा वहीं खेसर अस्पताल में 125 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार बीसीएम रोहित कुमार सी एच ओ आयुष कुमार बिएम एन ई प्रीतम कुमार झा उर्फ बीकू झा जी एन एम मोनी कुमारी एएनएम के रूप में रेखा सिंह बिंदु कुमारी बबिता कुमारी नीलम कुमारी आशा फैसिलिटी रीता देवी कंचन कुमारी उमा भारती इसके साथ ही रोहित कुमार प्रेम आनंद दौलत सिंह अलादीन कर्मचारी उपस्थित थे।










