



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर पंचायत के वन वर्षा गांव में संचालित रक्षा जीविका ग्राम संगठन का मासिक बैठक आयोजित किया गया जिसमें विक्रम प्रसाद , प्रोग्राम आफिसर कम्युनिकेबल डीजीज पीरामल फाउंडेशन बांका के द्वारा फैलेरिया की पहचान रोक थाम और आनेवाले चक्र में डि ई सी , एलबेंडाजोल खाने कू बारे में विशेष रुप से जानकारी दी गयी इसके साथ ही फैलेरिया दिवयांगता प्रमाण पत्र बनाने के बारे में बताया गया जिसमें सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन के लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस मोके पर जीवन शक्ति संकुल खेसर के एम बि के अमित कुमार,सि एफ सुष्मिता किरण,सि एवं आर पी प्रियांका कुमारी , ग्राम संगठन लेखापाल अनुपम कुमारी, आदि अन्य लोग भी शामिल थे।










