प्रशिक्षित वरीय शिक्षक हरिजन आदीवासी उच्य विधालय गोंडा को द्वितीय पद पर नहीं रखने के कारण मामला हुआ गंभीर।

0
74



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत हरिजन आदीवासी उच्य विधालय गोंडा के प्रशिक्षित वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार पाण्डेय के द्वारा विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्रर यादव पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए आधा दर्जन से उपर पदाधिकारी को लिखीत आवेदन डाक के माध्यम से भेजने का काम किया गया है साथ ही आरो फ लगाया गया है की मैं हरिजन आदीवासी उच्य विधालय गोंडा में प्रशिक्षित वरीय शिक्षक हूं।मेरा नाम विधालय के शिक्षकोपस्थिति पंजी में क्रम संख्या 06 पर अंकित है जो विभागीय नियमों के विरुद्ध है । नियमानुकूल वरीयता के आधार पर प्रवीण कुमार पांडेय का नाम शिक्षकोपस्तिथ पंजी में क्रम लेसंख्या दो में होना चाहिये था ,लेकीन एसा नही हो पाया गया है ।इस‌ संबंध में वरीय शिक्षक के द्वारा यह भी बताया गया की +२ उच्य विधालय बलादेव इटहरी के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार पंडित हरिजन आदीवासी उच्य विधालय गोंडा के शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में अध्यक्ष के रुप में जाने जाते थे इनके द्वार नियमानुकूल विधालय का भौतीक सत्यापन करते हुए प्रधानाध्यापक हरिजन आदीवासी उच्य विधालय गोंडा के प्रधानाध्यापक राजेन्द्रर यादव को विधालय के पैड पर लिखीत देते हुए प्रवीण कुमार पाण्डेय को जो वरीय शिक्षक के रूप में कार्य रत है शिक्षा विभाग के नियमानुकूल प्रवीण कुमार पाण्डेय को प्रशिक्षित वरीय शिक्षक होने को नाते इनका नाम क्रम संख्या दो पर रखना सुनिश्चित करेगें और इसकी सुचना अगस्त महिने में सूचना देने का काम करेंगे लेकीन एसा विधालय के प्रधानाध्यापक के द्वरा एसा आज तक नहीं किया गया है । इस संबंध में प्रवीण कुमार पाण्डेय के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका ,डी पी ओ बांका ,अपर मुख्य सचिव विहार पटना ,निदेशक शैक्षिक, विहार विधालय परीक्षा समिति पटना ,जिला पदाधिकारी बांका ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बांका आदी इन लोगों को एक एक आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई गयी है । इस संबंध में विधालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्रर यादव से जानकारी लेने पर बताया गया की विधालय के अध्यक्ष के द्वारा एक पत्र जारी करते हुए कहा की अध्यक्ष के द्वारा निर्गत पत्र मुझे मिला है विभाग से इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए पात्रता के आधार पर नियम को पालन करते हुए निश्चित तौर पर प्रवीण कुमार पाण्डेय को प्रशिक्षित वरीय शिक्षक होने के नाते क्रम संख्या दो पर शिक्षकों उपस्थिती पंजी में द्वितीय क्रम संख्या में नाम का अंकित करने का काम किया जायगा वहीं इस संबंध में डी पी ओ बांका से भी इस संबंध में जानकारी लेने पर बताया की 5/8/2025 को इस संबंध में एक आवेदन मिला है जांचों उपरांत एक बैठक बुलाकर नियमानुकूल उचित कार्यवाही करते हुए अगर नियम को फुल फील करते होगें तो निश्चित तौर पर द्वितीय क्रम संख्या में प्रवीण कुमार पाण्डेय का नाम शिक्षकों उपस्थिती पंजी में अंकित कराया जायगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here