




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के कर्मठ प्रत्याशी दृग नारायण प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इनके नाम की घोषणा होने के बाद जब वे अपने क्षेत्र में आए तो स्थानीय लोगों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा करने के कारण इन क्षेत्रों में चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाल्मीकि नगर विधानसभा के प्रत्याशी दृग नारायण प्रसाद ने गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं उनके द्वारा लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख वादों में युवाओं का पलायन रोकना, 15 साल तक के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा, बुजुर्गों को 2000 मासिक पेंशन और किसानों की आय बढ़ाना आदि शामिल है। साथ ही महिलाओं को सरकारी गारंटी पर सस्ता ऋण देने का वादा भी किया गया है।