मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। भारतीय जीवन बीमा निगम बेतिया शाखा के सौजन्य से सहायक शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार और विकास अधिकारी सतीश प्रसाद द्वारा श्री गोपीनाथ ज्ञान दर्शन शिशु विद्या मंदिर गुरचुरवा के वर्ग में सफल छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सहायक शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं।एलआईसी उनको सम्मानित करके देश निर्माण में सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के 5 विद्यालयों के बच्चों को प्रत्येक वर्ष एलआईसी की तरफ से स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान प्रदान किया जाता है। वही विकास अधिकारी सतीश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा की तरह एलआईसी भी भविष्य निर्माण में महती भूमिका निभाता है। एलआईसी का मुख्य उद्देश्य मानव के जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी साथ निभाना है। सम्मान समारोह में एलआईसी के अधिकारियों द्वारा एलआईसी के नए प्लान के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि जिस तरह शिक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है उसी तरह भविष्य के लिए एलआईसी भी अत्यंत जरूरी है। विद्यालय के व्यवस्थापक रमेश प्रसाद कुशवाहा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों को सम्मानित करना अन्य छात्रों के लिए उत्साह जुनून और लग्न पैदा करने के समान है। इस अवसर पर बीमा सलाहकार राजू कुमार, प्राचार्य प्रदीप कुमार ,विजय राम ,सलोनी कुमारी, हर्षित कुमार, मेनका कुमारी सपना कुमारी ,रिंकी कुमारी ,मन दीपा कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे। सम्मानित होने वाले छात्रों में सौरभ कुमार, ओम प्रकाश कुमार ,ऋतिक कुमार ,आशीष कुमार ,पांडे छोटी , नेहा कुमारी, गोलू कुमार ,आशीष कुमार ,अंकिता कुमारी पवन कुमार मुख्य है। सम्मानित होने वाले छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई।