



नेपाल क्षेत्र के 36 नंबर फाटक पर उग्र प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारियों ने दुकानों एवं स्कूलों को कराया बंद
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के पांच नंबर प्रदेश त्रिवेणी में भी अब नेपाल के केपी शर्मा ओली सरकार के विरुद्ध नेपालियों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार की सुबह नेपाल के त्रिवेणी, रानीनगर, महलवारी सहित विभिन्न गांवों के युवाओं ने नेपाल सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए ओली हटाओ, नेपाल बचाओ के नारे के साथ सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। त्रिवेणी सहित रानी नगर के सभी दुकानों एवं विद्यालयों को बंद कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन में सभी लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। त्रिवेणी चौकी के चौकी इंचार्ज बाल बहादुर थापा ने बताया कि नेपाली प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी प्रकार की हिंसा नहीं की गई है। सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए दुकानों को बंद कराया गया है। नेपाल पुलिस प्रदर्शनकारियों के गतिविधियों पर लगातार नजर बनाई हुई है।
सगे संबंधियों से मिलने के लिए बेकरार है भारतीय लोग
भारत नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध सदियों से चला आ रहा है। भारत के लड़कियों की शादी नेपाल में और नेपाल के लड़के लड़कियों की शादी भारत में हुई है। हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण दोनों देशों के लोग अपने-अपने सगे संबंधियों से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। एक दूसरे देशों में जाने में भी लोग डर रहे हैं।










