केंद्र सरकार के द्वारा जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का गठन करते हुए 105 करोड़ की रासी किया स्थानांतरित।

0
294



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार राज्य का निधि शक सहकारी संघ लिमिटेड का गठन करते हुए मंगलवार को 105 करोड़ राशि जीविका को स्थानांतरण करने से जीविका वीडियो में एवं उनके विभाग में काफी रोजगार मिलने को लेकर जीविका संघ के सभी लोग काफी हार्लव्स में है इस दौरान आज मंगलवार को सरकार एवं जिला पदाधिकारी बांका के मार्ग निर्देशन के आलोक में प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार प्रखंड जी का परियोजना प्रबंधक सुश्री अंजलि श्रेया के नेतृत्व में सैकड़ोंजी का वीडियो द्वारा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने सभा का कार्यक्रम में सामुदायिक संबंध में शिव कुमारी एम आई एस विकास कुमार कुंदन कुमार सकरी थे संबोधन व सभी जीविका समूह की महिलाओं को विभिन्न छोटे-छोटे रोजगार के लिए प्रथम किसी के रूप में 10000 की राशि महिलाओं के खाता में दिए जाने की बात कही।

गई वही संजीवनी संकुल तेलिया मोर कार्यालय में सामुदायिक समन्वयक मुकेश कुमार के नेतृत्व में जीवन ज्योति सहकारी संघ लिमिटेड खेसर में सामुदायिक संबंध में आनंद राज के नेतृत्व में एवं नारी कल्याण संकुल बिटिया में क्षेत्रीय संबंध अमित कुमार के नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान के संबंध में गौतम शंभू समेत और सक्रिय थे परियोजनाओं के प्रबंधक सुश्री अंजलि श्रेया ने तो विकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत केंदुआर मैं विभिन्न ग्राम संगठन के सार्वजनिक स्थान फुली कुमार पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थान के पथडडा एवं अंध सरकारी स्थान में भी स्क्रीन के माध्यम से संबोधित होने वाले संबोधन को महिलाओं को सुनने के लिए कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम संगठनों के लेखपाल जीवीका मित्र एवं अन्य सहयोगी साथी सक्रिय थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here