बगहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पुलिस कस्टडी में हॉस्पिटल कोरोना जांच के लिए गया हुआ है। लेकिन उसके हाथों में हथकड़ी नही होना पुलिस पर लापरवाही बरतने का मामला सामने दिख रहा है। इस वीडियो की पुष्टि पटना न्यूज़ 24 लाइव नही करता है। बता दे कि मामला बगहा नगर थाना का है जहाँ बगहा नगर थाना क्षेत्र के रत्नमाला मोहल्ला से एक वारंटी हृदया यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो माननीय न्यायालय का वारंटी था गिरफ्तार वारंटी को जेल भेजने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा मे कोविड-19 जांच कराने आए वारंटी के हाथ में हथकड़ी नहीं थी। बगहा नगर थाना से होमगार्ड के सिपाही के द्वारा उसे जांच के लिए अस्पताल में लाया गया था। गौरतलब है कि बगहा पुलिस द्वारा ऐसी लापरवाही सर्वथा उचित नही था प्रशासन के चंगुल से गिरफ्तार व्यक्ति फरार भी हो सकता था। अब देखना होगा कि ऐसे लापरवाह लोगो पर प्रसाशन क्या कार्यवाही करती भी है या नही।