अधिकार मंच के बैनर तले अति पिछड़ा समाज के द्वारा अपनी अधिकार की लड़ाई को लेकर हुई बैठक।

0
289



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतीक प्रखंड मुख्यालय में विगत एक सप्ताह पूर्व से अति पिछड़ा अधिकार मंच के बैनर तले अति पिछड़ा समाज के द्वारा अपनी अधिकार की लड़ाई को लेकर बैठक करना प्रारंभ कर दिया है। इसी दौरान 30 अगस्त 2025 शनिवार को फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय खेसर के प्रांगण में दिन के 1:00 बजे अति पिछड़ा अधिकार मंच के बैनर तले संजय मंडल के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रखंड के दर्जनों अति पिछड़ा समाज के युवा उपस्थित थे। अति पिछड़ा समाज से जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड विशु्त्री अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी जदयू युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मंडल आदि अन्य संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से बेलहर विधानसभा के चुनाव में अति पिछड़ा समाज छोड़कर सभी वर्गों के लोगों ने प्रतिनिधित्व करने का काम किया है। इस बार विधानसभा चुनाव में बेलहर को अति पिछड़ा सीट बनाने को लेकर सरकार से मांग की जा रही है। इस मौके पर विनोद चंद्रवंशी संजय मंडल मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह विकास मंडल गंभीर सिंह प्रदीप सिंह रूद्र नारायण सिंह चुनाव सिंह विष्णु देवड़ा ओम प्रकाश मंडल प्रकाश मंडल पवन कुमार इसके अलावे भी अति पिछड़ा समाज के दर्जनों लोग आज के इस बैठक में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here