मकान के छत के बीचों-बीच गुजरी है विद्युत तार, हटाने को लेकर विभाग को दिया गया आवेदन।

0
907



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के दक्षिणी कोझी पंचायत मुख्य बाजार गोंडा निवासी विष्णु देव यादव पिता उदेश्वर यादव अपने छत के बिचो बिच गुजरने वाले विधुत तार को हटाने को लेकर विधुत आपूर्ति विभाग फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान के पास जाकर कमी वार गुहार लगाई गयी कनीय अभियंता अभिषेक पासवान द्वारा विभागीय प्राक्कलन के आधार पर अमरपूर विधुत आपूर्ति विभाग से सम्पर्क स्थापित करने को कहा गया जब विष्णु देव यादव नियम को पालन करते हुए अमरपुर विधुत आपूर्ति विभाग के एस डी ओ से मिलने गए तो मकानके छत से तार हटाने को लेकर 50,000 पचास हजार रुपये की मांग की गयी जब की विधुत आपूर्ति विभाग फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान के द्वारा बताया गया था की प्राक्कलन के नियम के आधार पर 15,000 रुपया विभाग में जमा करने को लेकर कहा गया था।

इस उधेड़बुन में कयी माह से विष्णु देव यादव गोंडा बजार निवासी भटक रहे हैं जानकारी हो कि कनीय अभियंता अभिषेक पासवान गोडा बजार में विष्णु देव यादव के घर के समीप टांसफार्मर लगाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं जिसका विरोध विष्णु देव यादव यह कह कर कर रहा है की पहले छत पर लटक रहे विधुत तार को हटाया जाय और ट्रान्सफर का स्थान परिवर्तन किया जाय इसके विरोध में कनीय अभियंता अभिषेक पासवान द्वारा विष्णु देव यादव के विरुद्ध बांका थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर मांग की गयी जिससे गोंडा बजार में विधुत की आपूर्ति की जा सके आवेदन के आलोक में बांका थाना की पुलिस द्वारा गोडा बजार आकर स्थल निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान यह पाया गया की विष्णु देव यादव का मांग उचीत है इस संबंध में विधायक मनोज यादव द्वारा पहल करते हुए दिए गए आवेदन पर अनुषंसा करते हुए विधुत विभाग के एस डी ओ को लिखा है की विभागीय जांच करते हुए छत पर लटक रहे विधुत तार को शीघ्र हटाया जाय जिससे जान माल की छाती नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here