आम सभा में मुख्य अतिथि रही जदयू के अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार के माननीय सदस्य श्रीमती प्रेमशिला गुप्ता।

0
268



Spread the love

बगहा। बगहा दो प्रखंड के सेमरा कॉलोनी में निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के बैनर तले एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बंगला भाषी समाज के जन समस्याओं को सुना गया एवं उनके त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया। साथ साथ निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के ग्राम कमिटी एवं ब्लॉक कमिटी बनाने के दिशा में काम किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अनुसूचित जनजाति आयोग बिहार के माननीय सदस्य श्रीमती प्रेमशिला गुप्ता बगहा 2 प्रखंड के अंचलाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनुकूल सरकार उपाध्यक्ष गौतम हालदार महासचिव कृष्ण व्यापारी सहित स्थानीय सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। आम सभा के दौरान डॉ० अनुकूल सरकार और प्रेमशिला गुप्ता ने नीतिश सरकार के उपलब्धि के बारे में मौजूद जनता को बताया तथा बंगाली समाज को संगठित होने पर बल दिया।

इसमें बोलते हुए गौतम हालदार ने बंगाली समाज को संगठित हो कर अपनी लड़ाई लड़ने के लिए कहा, उन्होंने कहा जब तक आप संगठित होकर लड़ाई नहीं लड़ोगे आप की बात कोई नहीं सुनेगा। श्रीमती गुप्ता ने बिहार सरकर द्वारा चलाइ जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी आम जनता के बीच साझा की। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने भरपूर समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here