




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड संख्या 4 में बीती रात बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अज्ञात चोरों ने पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह के घर को निशाना बनाते हुए घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के गहने, नगदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी विक्रमा सिंह ने बताया कि रात के समय परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे। इसी बीच चोर घर के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और चालाकी से मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
इसके बाद अलमारी और बक्से में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नगदी राशि, एटीएम कार्ड और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद पाया गया। स्थिति संदिग्ध देख आसपास के लोगों को बुलाया गया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर जब घर के भीतर प्रवेश किया गया तो पूरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और कीमती वस्तुएं गायब थीं। यह नजारा देखकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए और गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मझौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घर के भीतर और आसपास से साक्ष्य जुटाए तथा पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को मजबूत किया जाए। पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह ने भी प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि समय पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए विशेष छानबीन में जुटी हुई है। बताते चले की 5 वर्ष पूर्व में भी लगभग 5 लाख रुपए की चोरी हो चुकी है। घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।