कैंसर पीड़ित मां के स्वस्थ होने के बाद 18 वर्षीय पुत्र ने नंगे पांव 72 लीटर जल लेकर वाल्मीकिनगर से हुआ रवाना।

0
377



Spread the love

6 महीने से बीमार मां का इलाज कराते कराते थक हार कर पुत्र ने भगवान शंकर से मां को ठीक होने की मांगी थी मन्नत

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। ईश्वर के प्रति आस्था और दृढ़ संकल्प हो, तो चमत्कार होना स्वाभाविक है। इसका जीता जागता उदाहरण है भैरौगंज का 18 वर्षीय शिवम प्रजापति। 6 महीने से मां कैंसर पीड़ित थी। इलाज कराने में लाखों रुपए खर्च हुए। चिकित्सकों के द्वारा अधिक खर्च होने की बात बताई गई। शिवम के पिता बीमारी में इलाज के कारण कर्ज से दबे हुए थे।बीमारी के दौरान पुत्र ने नर्मदेश्वर महादेव से मां के ठीक होने की मन्नत मांगी। शिवम प्रजापति ने भगवान शंकर से मन्नत मांगी थी कि मेरी मां ठीक हो जाएगी तो, मैं अपनी क्षमता अनुसार नारायणी के संगम तट से जल भरकर आपका जलाभिषेक करूंगा। भगवान शंकर ने भैरोगंज निवासी अवधेश प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र शिवम प्रजापति के मातृ प्रेम देख प्रसन्न हुए और उसकी मां राधिका देवी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई। बुधवार की सुबह शिवम प्रजापति अपने दो साथियों के साथ त्रिवेणी के संगम तट से 72 लीटर जल भर कंधे पर रख नंगे पांव बोल बम की जय घोष के साथ भगवान नर्मदेश्वर को दिए गए वचन को पूरा करने के लिए रवाना हुआ। इस दृश्य को देखकर वाल्मीकिनगर के लोग भी भगवान के प्रति आस्था और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

रास्ते में लोगों ने पैरों एवं मार्गों पर जल गिरा शिवम का बढ़ाया हौसला

वाल्मीकिनगर से 72 लीटर जल लेकर रामनगर जाने वाले 18 वर्षीय शिवम प्रजापति के रास्ते में स्थानीय लोगों ने पानी का छिड़काव कर उसके पैरों पर पानी डाल हौसला बढ़ाया। वाल्मीकि नगर के हवाई अड्डा चौक निवासी डॉक्टर संजय कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने नंगे पांव जाने वाले शिवम के पैर धो पुण्य का भागी बने। इस दौरान उस शिव भक्त को मीठा जल ग्रहण करने के लिए भी आग्रह किया परंतु शिव भक्त ने मना कर दिया।

महावीर कैंसर संस्थान से चल रहा था इलाज

शिवम प्रजापति के मां राधिका देवी का इलाज महावीर कैंसर संस्थान पटना में चल रहा था। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थी।फरवरी महीने में डॉक्टरों ने ठीक हो जाने की बात कही। मां के ठीक होने की बात सुनकर अवधेश प्रजापति के दो पुत्र और एक पुत्री सहित अन्य परिजनों में खुशी छा गई। उसके बाद पुत्र ने सावन में अपने दिए वचन को पूरा करने का मन बनाया। शुक्रवार को रामनगर नर्मदेश्वर महादेव को 72 लीटर जल से अभिषेक करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here