




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी कोझी पंचायत के बांका बेलहर मुख सड़क लीखनी कोझी के पास बनाए गए योजना विभाग बांका के द्वारा ढाई करोड़ के लागत से पंचायत सरकार भवन पूर्ण हुए कयी माह हो गया है। उद्घाटन कू अभाव में पूर्ण बनाए गए भवन में कोई कार्य नहीं हो रहा है। इस संबंध में जब प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह से जानकारी ली गई है। तो बताया गया की 15 अगस्त 2025 को बिधीबत उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा होने की चर्चा में है। इस संबंध में मुझे पूर्ण जानकारी नहीं है सुनने में आ रहा है।