




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट.
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के करमवा पंचायत भवन परिसर में नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती महा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार , नेपाल , उत्तर प्रदेश , राजस्थान के महिला एवं पुरूष पहलवानों ने कुश्ती का दमखम दिखाया । मौके पर आयोजक अध्यक्ष दसरथ प्रसाद ने बताया कि दंगल कुश्ती एक प्राचीन परंपरा है जिसमें शारीरिक शक्ति और दमखम दिखाया जाता है। लुप्त होती परंपरा को जीवित रखा जा रहा है। कुश्ती में पहलवानों द्वारा दाव पेच दिखाते हुए अपना दम कम दिखाया जाता है। कुश्ती का खेल जोश और उमंग पैदा करता है।
महा दंगल प्रतियोगिता में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने पूरे पारदर्शिता पूर्ण कुश्ती कराने शांति बेवस्था में मुख्य भूमिका निभाई । मौके पर डीएसपी गौतम शरण ओमी ,थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सी .ओ राजीव रंजन, बीडीओ वरुण केतन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य, दरोगा भानु प्रकाश, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ललन साह, पूर्व सरपंच तिलकधारी प्रसाद, कृष्ण प्रसाद,
सोनेलाल प्रसाद , टेनी साह , रामशीष प्रसाद, शत्रुघन प्रसाद , फरिंदेर साह, अवधेश साह , उदय प्रसाद , सहित पहलवान हरिहर थापा, बसंत थापा, देवा थापा,अभिजीत पूरी, रोहित सिंह,शिवम सिंह , सुदामा पहलवान, ब्यूटी पहलवान, माही पहलवान, प्रथम पहलवान , रंजना पहलवान, उपेंद्र पहलवान, राहुल पहलवान, शैतान सिंह पहलवान, छोटे लाल पहलवान, योगेंद्र पहलवान एवं भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे। बताते चले कि मंच का संचालन बाबा केशव दास हनुमान गढ़ी ने की ।