कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निकाला माशाल जुलुस

0
199



Spread the love

बांका नगर संवाददाता राजदीप सिंह की रिपोर्ट

बांका/नगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कारगिल विजय दिवस का 27वें वर्षगांठ पर माशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस की शुरुआत आर एम के मैदान से वन्दे मातरम, वीर शहीद अमर रहे जैसे उद्घोष के साथ किया गया, जिसमें दर्जनों की संख्या में भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौक़े पर बेलहर विधानसभा केप्रत्याशी मनोज यादव ने कहा कि, हमारे वीर शहीद जिन्होंने अपने प्राणों से आगे हमारे देश को रखा उन्हें मैं नमन करता हूँ। जिस प्रकार यह जुलूस निकाला गया उसके लिए मैं जिला के भारतीय जनता युवा मोर्चा के तमाम साथियों को क्रन्तिकारी सलाम करता हूँ। वहीं वणिज्य प्रकोष्ठ भाजपा के जिलाध्यक्ष अनुपम गर्ग ने कहा कि, आज से 26 वर्ष पूर्व हमारे देश के वीर नायकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ा कर देश का मान बढ़ाया वो वाजिब में सम्मान के हक़दार हैं। तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रद्धेय अटलजी के इस कार्य को हम हमेशा याद रखेंगे। नगर परिषद उपसभापति डा.विनीता प्रसाद ने कहा कि, जिस प्रकार कार्यक्रम में युवाओं ने भागीदारी ली इससे यह साबित होता है कि युवाओ में देशभक्ति कितना चरम पर है। आशा करती हूँ कि आगे भी हम अपने जवानो के सम्मान में हमेशा श्रद्धा सुमन अर्पण करेंगे। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here