अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बांका के द्वारा फुल्लीडुमर बाजार एवं खेसर बाजार के खाद बीज विक्रेता के दुकानों का किया निरीक्षण

0
248



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत प्रखंड फुल्लीडुमर के फुल्लीडुमर मुख्य बाजार के खाद बीज विक्रेता राज कृषि केंद्र, अनुराग कृषि केंद्र, देव इन्टर प्राइजेस का आज शनिवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बांका निखील कुमार यादव के द्वारा दुकानो का भंडार पंजी ,बिकृ पंजी , पोक्सो मसीन,गोदाम में रखे खाद बोर्ड तालिका इसके अलावा भी संबंधीत कागजातों का गहन निरीक्षण किया गया इस दौरान तीनों विक्रेता के के पास से कयी प्रकार की कमियां पायी गयी है। जांच के क्रम कमी पाये जाने पर कुछ पंजी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बांका निखील कुमार यादव के द्वारा अपने साथ बांका ले गया है। वहीं इसके बाद खेसर बाजार में भगत कृषि भंडार ,एवं भगत कृषि केंद्र खेसर के भी खाद विज विक्रेता के दुकिनो को जांच करने पहुंच इस दौरान दोनों दुकानदार के सभी प्रकार के पंजी का जांच करते हुए कयी प्रकार के दिशा-निर्देश भी दिया गया।

दुकान के सामने बाड़ा बोर्ड तालिका लगाने का निर्देश जिसपर जिला क़ृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित कोडीनेटर का मोबाइल नंबर अंकित करने को कहा गया अनुज्ञप्ति का छाया प्रति दुकान के दिवाल में चिपकने उचित मुल्य पर खाद विज का विक्रय करना आदी विभाग से संबंधित सभी बातों पर ध्यान रखने को कहा गया अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बांका के साथ एक और कोई थे। जिनसे नाम पुछने पर अपना नाम और पद बताने से किया इन्कार कहा मैं कुछ नहीं हूं जब की इनके द्वारा भी दुकानदार से पुछ ताज कर रहे थे जाते जाते अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखिल कुमार यादव ने दुकानदार को कहा की मैं पहले पहल आया हुआ़ हुं बहुत कुछ कमी पाई गयी है। दुबारा जब कभी आने का मोका लगा और जांच के दौरान कमी पाई गयी तो सिधे कार्य वाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here