




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत बेलहर विधानसभा के विधायक मनोज यादव के द्वारा छेत्र के सभी प्रखंड में लगातार जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है एवं इस दौरान लोगों के जन समस्याओं से भी अवगत हैं ये हुए निदान भी करने का हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के बेलहर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें हथिया डांडा पंचायत के महादलित टोला घोघा , पहुंचे गांव के लोगों द्वारा सामुदायिक भवन बनाने को लेकर मांग की गयी इस पर विधायक द्वार शीघ्र निर्णय करने की बात कही गयी है इसके साथ ही विष्णु नगर बरकरार गांव में गैविंद पंडित घर पहुंच कर ब्रजपात से घायल पुत्र सिकन्दर पंडित के बारे में हाल चाल जाना साथ ही निमीयां पंचायत के चैती गांव में विगत दिनों ब्रजपात से विजय यादव के मौत के बारे जानकारी लेते हुए शोक संवेदना प्रगट किये इसके साथ ही संबंध विभाग के पदाधिकारी को दुर भास पर बात करते हुए निदान करने की बात कही गयी है इस मोके पर परमानन्द यादव, मुखिया रामा नंद पंडित , राजेंद्रर पंडित ,सूरज हांसदा ,दिवाकर पंडित , कैलाश पंडीत , रघुनाथ पंडीत , संजीव भगत ,गोपाल पंडित ,राधे यादव ,मुकेश साह ।