शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकिनगर में नए कार्यपालक अभियंता ने संभाला कार्यभार,

0
240



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकिनगर में नए कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अनवर ने पदभार ग्रहण किया है। बताते चले कि इससे पहले मोहम्मद इकबाल अनवर जल संसाधन विभाग पटना में तकनीकी सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता नेमीशरण शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकि नगर के अतिरिक्त प्रभार में थे। वहीं अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान का तबादला बाढ़ नियंत्रण अंचल सीतामढ़ी हो गया है। उनके जगह पर क्रय एवं भंडारण निदेशक (पटना) राजीव कुमार को वाल्मीकिनगर भेजा गया है। इस अवसर पर मोहम्मद इकबाल अनवर ने कहा कि सभी कर्मी मिलकर विभाग के काम को आगे तक ले जाएंगे। यहां आना सौभाग्य की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here