




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के समीप एक होटल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है । इस बाबत होटल के संचालक बानु छापर बेतिया निवासी राजमोहन चौधरी ने वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के मुताबिक आवेदक वाल्मीकिनगर स्थित रानी टाइल्स गेस्ट हाउस के सामने नाश्ता खाना एवं चाय की दुकान चलाता है। 30 जून की रात्रि करीब तीन बजे अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला काट कर मोटर, बर्तन सहित 15 हजार कीमत का सामान चोरी कर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।