पि एच डी विभाग के पदाधिकारी के लापरवाही से जल मीनार बनी शोभा की वस्तु, ग्रामीणों को नहीं मिल रही है शुद्ध पानी।

0
240



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के प्रखंड फुल्लीडुमर के उत्तरी कोझी पंचायत के राजवाड़ा गांव के वार्ड संख्या 10 में बने लाखों रुपए के जल मीनार से वार्ड के नागरिकों को पीने को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। जहां एक तरफ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के गांव में शिविर लगाई जाती है। समस्याओं को निदान को लेकर वही राजवाड़ा हरिजन टोला एवं मंडल टोला के ग्रामीणों को पीने को लेकर अपनी घोर समस्या बनी हुई है। पी एच डी विभाग में जब से जनरल योजना स्थानांतरित हुई है। तब से और विकट समस्या पैदा हो गई है। इस बात की जानकारी देते हुए वार्ड संख्या 10 के ग्रामीण बोकू मांझी , भुवनेश्वर मंडल, टुन्ना मांझी , राम मांझी , चमक लाल मांझी , चंदर मांझी , रमेश पंडित , शंभू शाह , राजू मंडल , आदि उन लोगों ने बताया कि बनाए गए जलमिनर से पूरे वार्ड के लोगों को समुचित पानी नहीं मिल पाती है। जिसके कारण हरिजन टोला राजवाड़ा सहित मंडल टोला राजबाला के द्वारा पीएचडी विभाग से कई बार अपना शिकायत दर्ज कर चुका है। इसके बावजूद भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही है। मरमती के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। वास्तविक में अगर स्थलीय जांच कराई जाए तो वास्तविकता से पर्दा उठ सकता है। वही इस संबंध में जब पीएचडी विभाग के पदाधिकारी से बात की गई तो बताया जाता है की प्रखंड के सभी खराब पड़े जल मीनार का टेंडर निकाला गया है। संवेदक द्वारा मरवाती कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here