मंदार से अठखेलियाँ खेलते दिखे आशाढ़ के बादल, सैलानियों को लुभा रहे कुदरती छटा।

0
181



Spread the love

बांका नगर संवाददाता राजदीप सिंह

बांका/नगर।  बिहार राज्य के बांका जिले अंतर्गत
पौराणिक धरोहर व राजकीय ख्याति प्राप्त समुद्र मंथन काल से चर्चित मंदार पर्वत इन दिनों अपनी मनोहर छटा की सुर्खियां खूब बटोर रहा है। दरअसल पिछले एक सप्ताह पूर्व की भगवान भास्कर के प्रचंड ताप से आम जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो रहा था मगर विगत तीन दिनों से आशाढ मास की कभी जोरदार बारिश तो कभी फुहारा बारिश ठंडी ठंडी हल्की हवा ने न सिर्फ आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है बल्कि आज जिले के पौराणिक धरोहर मंदार पर्वत का शिखर भाग चारों ओर से बादलों की घना कोहरा के बीच चादर ओढ़े देखा गया, जिससे मंदार की कुदरती छटा में चार चांद लग गया। मानो मंदार संग आशाढ के बादल खुब सारे अठखेलियां खेल रहा हो । इस मनोहर दृश्य को यहां आये सैलानी भी अपने अपने कैमरे में कैद करने से परहेज़ नहीं कर सके । वहीं दिनभर रिमझिम बर्षा से किसानों के मुख मंडल गुलाब फुलों के तरह सुगंधित खिले देखें गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here