बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह में बरवा गांव के पास से 96 बोतल देशी शराब के साथ एक बाइक जप्त किया है। वही शराब धंधेबाज बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में ऊक्त जगह पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक बाइक को रोका गया। पुलिस को देख बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। वही जब बाइक की जांच किया गया तो दो पेटी शराब, यानी 96 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब व बाइक को जप्त करते हुए, बाइक के नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।