



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लव कुश घाट गांव में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गई। ग्रमीणों की तत्परता से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों की माने तो रविवार की दोपहर बिहानी उरांव के झोपड़ी में अचानक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण भी आ गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।










