बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के श्री हरिहर हाई स्कूल के प्रांगण में एसडीआरएफ की टीम का आपातकाल की स्थिति जैसे की भूकंप, बाढ़ जैसी आपदाएं आए तो किस तरह से विकट परिस्थितियों में खुद को बचाया जाएं और कम से कम जान माल का नुकसान हो इसके लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंचयय की मुखिया पायल मिश्रा व मुखिया प्रतिनिधि डॉ0 अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों सहित गांव के तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे और इस प्रशिक्षण के दौरान प्रकृति आपदा से कैसे अपने आप को सुरक्षित किया जा सके इसके लिए गांव से पहुँचे ग्रामीणों ने सीखा। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि हम लोग आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को रोक तो नहीं सकते हैं परंतु सही और उचित ज्ञान होने से हम आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम जरूर कर सकते हैं इसलिए इस तरह का प्रशिक्षण बहुत ही जरूरी है। मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया की हम लोग जिस जिले में रहते हैं यह जॉन 4 में आता है जो संवेदनशीलता की दृष्टि से देखा जाए तो प्रथम स्थान पर आता है इसलिए यहां के लोगों का इस तरह की आपदाओं से बचने के लिए प्रशिक्षित होना बहुत ही जरूरी है वही हरिहर उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बताया कि बच्चों को शिक्षित करने से वह अपने परिवार में भी जाकर इस बातों को अच्छे तरीके से बताएंगे जिससे अधिक से अधिक लाभ मिलेगा बुनियादी विद्यालय के शिक्षक मुरारी शरण शुक्ला ने बताया की आपदाएं तो आते ही रहती हैं लेकिन सही जानकारी नहीं मिल पाने की वजह से नुकसान ज्यादा होता है। इस प्रशिक्षण के द्वारा हमें कम से कम नुकसान हो इसकी पूरी जानकारी मिलेगी प्रशिक्षण के समय पंचायत के सभी स्कूलों के शिक्षक, वार्ड सदस्य और अभय उपाध्याय, रिंकू मिश्रा, गोविंद राव, अशोक राव, कृष्णा पासवान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।