मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत के युवा मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने पंचायत के वार्ड 4, 13 तथा 14 में वार्ड सभा का आयोजन कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। जनता की समस्याओं में वृद्धा पेंशन, आवास योजना, शौचालय, राशन योजना, नल जल योजना सहित अन्य समस्या आदि शामिल है। राशन योजना के तहत जनता की मांग पर मुखिया सत्य प्रकाश ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार से आवश्यक पूछताछ करते हुए उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण की मांग की। वही मुखिया ने आवास योजना की मरम्मत सूची का अवलोकन करते हुए निरीक्षण किया तथा जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर रुपेश पांडे, प्रकाश साह, उपसरपंच शंभू भारती, मुन्ना राम, ग्रहण माझी, भिखारी देवान, काशिम देवान, इजहार देवान, अमीर देवान आदि ग्रामीणों सहित अन्य ग्रामीण वार्ड सभा में उपस्थित थे।