सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट..…….
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के खोतहवा पंचायत भठ्ठा टोला खोतहवा गांव में आग लगने से एक ब्यक्ति का एक घर जलकर राख हो गया है। हुई आगलगी की घटना में हजारों की समान एवं रुपये जल कर नष्ट हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार भर्दुल गोड़ अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए। अचानक करीब 1 बजे रात को घर में आग लग गई घर धु धु जलने लगा देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया। जानकारी के बाद भर्दुल गोड़ ने शोर मचाया शोर गुल पर ग्रामीणों ने पहुच आग पर काबू पाया। भर्दुल गोड़ ने बताया कि, घर में रखें गहना, कपड़ा, एवं 10 हजार नगद रुपये जलकर राख हो गया। गृह स्वामी ने किसी के द्वारा आग लगाने की आशंका जताई है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुलायम यादव ने आगलगी की घटना की पुष्टि किया है उन्होंने बताया कि घर जलने से काफी नुकसान हुआ है। इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दिया गया है।