




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के पूरे 11 पंचायत में वार्ड की संख्या 167 सभी वार्ड में 167 नल जल की टंकी बनी हुई है लेकिन वह एक शोभा की वस्तु है लगभग एक वार्ड में जनरल की टंकी एवं पूरी वार्ड में लगभग 15 से 18 लाख रुपया तक की खर्च हुई है इतनी बड़ी लागत लगने के बावजूद किसी वार्ड में सही रूप में एक भी नल जल योजना से बनी टंकियां से किसी वार्ड के लोगों को समुचित रूप से पानी की सुविधा नहीं है इस संबंध में संबंधित पंचायत के सभी मुखिया से जानकारी लेने पर बताया गया पंचायत भितिया के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर से जानकारी लेने पर बताया कि मेरे पंचायत में कुल 16 वार्ड है जहां पर सभी वार्ड में नल जल योजना द्वारा टंकी बनाई गई है लेकिन एक भी चालू नहीं है सभी यू अमित पड़ा हुआ है किसी भी वार्ड में किसी भी घर में समुचित पानी नहीं जा रहा है इससे लोगों को पानी पीने की भरी और सुविधा बनी हुई है। ग्राम पंचायत सादपुर मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पंचायत में कुल वार्ड की संख्या 14 है जिसमें से मात्र 04 किसी तरह से चालू है शेष 10 चालू नहीं रहने से शुद्ध पानी पीने के लिए लोग लालायत हैं
पंचायत खेसर मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह इसे जानकारी लेने पर बताया की पंचायत में वार्ड की संख्या 18 है जिसमें से 18 जगह पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल की टंकी बनाई गई है जिसमें से मात्र तीन जगह चालू है शेष 15 जगहो पर कहीं चालू नहीं है मर्मती के अभाव में यूं कई माह से खराब पड़े हुए हैं। पंचायत उत्तरी कोझी मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव इसे जानकारी लेने पर बताया कि मेरे पंचायत में वार्ड की संख्या 17 है जिसमें से पांच चालू है शेष 12 कयी माह से खराब पड़ा हुआ है कोई देखने वाला नहीं। पंचायत केंदुआर मुखिया बनवारी लाल तांती इनसे जानकारी लेने पर बताया कि मेरे पंचायत में वार्ड की संख्या 16 है 16 नल जल टंकी बनी हुई है चालू मात्र दो है शेष मरमती के अभाव में मृत पड़ा हुआ है। पंचायत तेलिया पहाड़ मुखिया विनय कुमार सिंह इसे जानकारी लेने पर बताया मेरे पंचायत में वार्ड की संख्या 16 नल जल योजना द्वारा टंकी का निर्माण 16 एक भी चालू नहीं सभी खराब पड़े हुए हैं। पंचायत पथडडा मुखिया की मृत्यु उप मुखिया आरती देवी इसे जानकारी लेने पर बताया मेरे पंचायत में वार्ड की संख्या 11 है इनमें से मात्र 9 वार्ड में टंकी का निर्माण कराया गया है जिसमें से सभी मृत पड़े हुए हैं। पंचायत दक्षिणी कोझी मुखिया प्रकाश यादव इसे जानकारी लेने पर बताया मेरे पंचायत में वार्ड की संख्या 15 है नल जल द्वारा टंकी का निर्माण 15 कर गया मात्र तीन चालू है वह भी ग्रामीणों के सहयोग से शेष 12 वार्ड में कहीं चालू नहीं है पीएचडी विभाग मर चुका है।
पंचायत राता मुखिया प्रतिनिधि उमा शंकर यादव इसे जानकारी लेने पर बताया कि मेरे पंचायत में वार्ड की संख्या 17 है सभी 17 वार्ड में टंकी का निर्माण कराया गया है लेकिन चालू 05 शेष 12 जगह पर कई माह खराब पड़े हुए हैं कोई सुनने और देखने वाला नहीं। पंचायत कैथा मुखिया चंदन कुमार इन से जानकारी लेने पर बताया मेरे पंचायत में कुल वार्ड की संख्या 11 है जिसमें से 11 जगह पर मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के तहत मोटी रकम के लागत से जनरल योजना के तहत टंकी का निर्माण एवं पाई बचाने का कार्य किया गया है इसमें से मात्र चार जगह पर चालू है शेष सात जगहों पर कई माह से खराब पड़े हुए हैं। पंचायत फुल्लीडुमर मुखिया साइमन मरांडी इसे जानकारी लेने पर बताया गया की पंचायत में कुल वार्ड संख्या 16 है 16 जगह पर नल जल योजना के तहत टंकी का निर्माण कराया गया है चालू मात्र चार जगह पर है शेष 12 जगह पर यूं ही कई माह से खराब पड़े हुए हैं सभी पंचायत के मुखिया से मुख्यमंत्री सात योजना के तहत लाखों रुपए के लागत से बने इस योजना से कोई लाभ नहीं मिल पा रही है मुखिया गणों ने यह भी बताया जब पंचायत के अंतर्गत यह तमाम योजनाएं चल रही थी तो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं वीडियो के दबाव में हम सभी मुखिया गण नल जल योजना द्वारा बनाई गई टंकी का बराबर मरमती कार्य क्या करते थे और समुचित रूप में सभी वार्डों में पानी की व्यवस्था थी लेकिन जब से सरकार ने पीएचइडी विभाग को दिया है तब से यह मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनने वाली जनरल योजना बिल्कुल खटाई में चली गई है कहीं भी किसी वार्ड में चालू नहीं है इस भीषण गर्मी में पानी का जलस्तर नीचे भाग रहा है सरकारी चापाकल भी आकाश तक रहा है पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता हो या अभियंता प्रमुख जब फोन करता है।
कोई मुखिया जी तो इसका कोई शुद्ध लेने को तैयार नहीं है यहां तक की पीएचडी विभाग के कानू अभियंता वर्तमान में प्रखंड के तमाम पंचायत में भ्रमण कर रहे हैं लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं पीएचइडी के संवेदक के बिचौलिए सनी कुमार को जब दूरभाष पर जानकारी दी जाती है तो साफ शब्दों में कहता है कि मुझे मुखिया वार्ड मेंबर और प्रखंड के नागरिकों से कोई मतलब नहीं मुझे विभाग के एसडीओ और स्कूटी इंजीनियर से मतलब है हमारी इच्छा के अनुकूल मुख्यमंत्री सात योजना के तहत बने नल जल योजना की ही मरम्मती होगी इस संबंध में जब पीएचइडी के एसडीओ कौशल कुमार को इस बात की जानकारी दी गई उन्होंने कहा की सनी को ऐसा बर्तन नहीं करना चाहिए उसे मैं अभी समझता हूं एसडीओ एचडी कौशल कुमार ने बताया कि मरमती कर के लिए टेंडर हो गई है संवेदक भी बहाल हो गया है शीघ्र ही फूली डूमर प्रखंड में सभी वार्डों में खराब पड़े मुख्यमंत्री साथ योजना के तहत बने जनरल योजना को शीघ्र मरम्मत करते हुए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी फुली डूमर कृष्ण कुमार के जानकारी ली गई तो साफ शब्दों में कहा कि अब प्रखंड के अंतर्गत नहीं है अब उसका मालिक पीएचडी विभाग है पंचायत के मुखिया गणों द्वारा अफसोस जाहिर करते हुए बताया किया मुख्यमंत्री साथ योजना नहीं है यह मुख में जाने वाली योजना है