




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फूललीडुमर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत के किनारा बरन गांव में संजू टुडू पिता सोमारा टुढु के घर में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार पुलिस बल के सहयोग से छापामारी करने पर एक प्लास्टिक के जार में 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्तार शराब कारोबारी पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बांका न्यायालय भेजा जाएगा थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में जहां भी शराब कारोबारी अपना धंधा कर रहे हैं वह अपने सारे शराब बनाने के धंधे एवं शराब पीने को लेकर अपने आप को सचेत हो जाएं नहीं तो कानून की डोर इतनी लंबी है की बचना मुश्किल है पकड़े जाने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत दंड के भाग बनेंगे।