




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत छोटी कैथा गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार से सोने जा रहा है इसके लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जानकारी हो की इस प्रचंड धूप में 521 महिलाओं एंव युवतीयो के द्वार कलश लेकर भागवत स्थल से लेकर गनोरा,ईटहरी ,मोतिया,बेला,तककी पुर,बेलसिरा, फुल्लीडुमर आदी गांवो का दौरा करती हुई फुल्लीडुमर पुराना हाट परी सर दुर्गा मंदिर प्रांगण के कुंआ में विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ हर कलश में जल भरा गया और वापस कथा स्थल छोटी कैथा गांव पहुंचे। इस दौरान जगह जगह पर भक्त जनों द्वारा सभी कलश शोभा यात्रा में गयी महिलाओं को ठंडा पानी एवं सरवत की व्यवस्था की गयी थी साथ ही साथ टैंकर के द्वार रोड पर ठंडा पानी गीरारा जा रहा था ताकी कलश शोभायात्रा में शामिल हुए।
महिलाओं एंव युवतियों को गर्मी का असर पांव में नहीं हो इस संबंध में कैथा पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के वाचिका के रुप में वृन्दावन के कथावाचिका श्रेसी पांडे अपने पुरे समाज को लेकर आ रही हैं आगे यह भी बताया गया की इस भागवत कथा को सफल बनाने को लेकर गांव के सभी युवाओं का काफी सहयोग मिल रहा है शोभायात्रा को आकर्षक बनाने को लेकर घोड़ा ,बैंड-बाजा , विभिन्न देवी-देवता की झांकी के साथ साथ फुलों से सजाया गया रथ को भी आगे आगे ले जाया जा रहा था जो एक आकरशन का केंद्र बना हुआ था इस दौरान काफी भगवा झंडा लहराया जा रहा था इसके साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाया जा रहा था कलश शोभा यात्रा में युवाओं के द्वारा काफी सुरक्षा प्रदान किया जा रहा था इसके साथ ही फुल्लीडुमर थाना की पुलिस भी कलश शोभा यात्रा में सुरक्षा को लेकर चल रहे थे भागवत कथा को सफल बनाने को लेकर भागवत सिंह ,भावेश सिंह ,जयकरन सिंह ,रामरूप सिंह ,शंकर सिंह ,प्रसादी सिंह , अरुण सिंह ,अनील यादव ,राजेश रंजन , सरपंच भोला यादव , अरविंद कुमार देव ,बम बम महराना ,राकेश कुमार ,के साथ ही मुख्य भुमिका में मुखिया चंदन कुमार के द्वारा निभाया जा रहा था।