




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर अस्पताल रोड में एक ही समुदाय के दो पक्षों में रुपया चोरी कर लेने के आरोप प्रत्यारोप को लेकर मार-पिटाई होगया जिसमें प्रथम पक्ष के मोहम्मद मिठ्ठू के द्वारा मोहम्मद आरीफ एवं मोहम्मद हिमायू एवं हिमायू की पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है। जबकी द्वितीय पक्ष के आवेदिका सबीना खातुन के द्वारा मार पिट करने गाली गलोज करने तथा मार पिट के दौरान गले से सोने का चैन छिन लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन खेसर थाना को दिया गया है सबिना खातुन के द्वारा दुसरे पक्ष के मोहम्मद मिठ्ठू एवं उसकी पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि दोनों आवेदन के आलोक में घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जायगी।