बाघ-तेंदुओं को ही नहीं, जहरीले सांपों को भी बचा रहा वीटीआर

0
202



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

वाल्मीकिनगर। बिहार के इकलौते टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुओं का ही नहीं, सांपों का भी संरक्षण किया जा रहा है।
इसके लिए बाकायदा रेसक्यू टीमें बनी हैं। ये टीमें आवासीय इलाको में जाकर सांपों को बचाकर वापस जंगल मे छोड़ रही हैं। वीटीआर प्रशासन ने इस विकट स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष रेस्क्यू टीम का गठन किया है। आवश्यकता पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके और वीटीआर के वन्यजीवो को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके। इसमें चिकित्सक, प्रशिक्षित वन कर्मी को भी शामिल किया गया है।

स्नेक किट से लेकर ट्रेंकुलाइजर गन तक उपलब्ध

वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन की माने तो जंगल में आग लगने, मानव-वन्य जीव संघर्ष तथा जानवरों की सुरक्षा के लिए अग्निशमन वाहन,रेस्क्यू वाहन,पिंजरा, दवा एवं ट्रेंकुलाइजर गन तथा स्नेक किट उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here