ग्रामीणो के सहयोग से बची महिला की जान।

0
226



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…

पारिवारिक कलह से तंग आकर चौतरवा की रहने वाली महिला ने गंडक नदी में लगाई छलांग, इलाज जारी

वाल्मीकिनगर। लगुनाहा वार्ड नंबर 11 चौतरवा निवासी 30 वर्षीय महिला ने सोमवार की दोपहर पारिवारिक कलह से तंग आकर जान देने के लिए घर से 65 किलोमीटर दूर पहुंच गई, और गंडक नदी में छलांग लगा दी। भारत नेपाल से आने जाने वाले राहगीर इस घटना को देखकर दंग रह गए। लेकिन किसी की भी हिम्मत उस महिला को बचाने के लिए नहीं हुई। ठीक उसी समय वाल्मीकिनगर के गोल चौक निवासी ऑटो चालक ने इस घटना को देखते ही नदी में छलांग लगा, उस महिला को बचाने के लिए अपना जान भी जोखिम में डाल दिया। महिला को गंडक की तेज धार से बाहर निकाला। एसएसबी एवं पुलिस की मदद से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।इस बाबत चिकित्सक ने बताया कि महिला की पहचान मीरा देवी पति सिपाही राम ग्राम लगुनाहा वार्ड नंबर 11 चौतरवा के रूप में की गई है। महिला होश में आ गई है। महिला ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here