विद्या भारती स्कूल में 35 सदस्यीय संसद का किया गया गठन, चयनित छात्र-छात्राओं को पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ।

0
268



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर में संचालित विद्या भारती सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को पठन-पाठन एवं अनुशासन के उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया।

चुनाव प्रक्रिया से संपन्न हुआ बाल‌ संसद का गठन

प्रधानाचार्य धनंजय मिश्र के देख- रेख में चयनित संसद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दसवीं कक्षा तक संचालित विद्या भारती सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में प्रत्येक कक्षा से चयनित छात्र विद्यालय द्वारा तैयार किए गए संविधान को पढ़ते हुए हाथ उठाकर शपथ ली गई। चयन किए गए छात्रों में प्रधानमंत्री मंत्री के रूप में शुभम जयसवाल, सेनापति पीहु कुमारी, सह- सेनापति आकर्षक दीक्षित एवं स्वराज कुमार सहित कुल 35 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस बाबत प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक साल नए सत्र में विद्यालय में अनुशासन एवं पठन-पाठन कार्य में रुचि पैदा करने के लिए संसद का गठन किया जाता है। चुनाव की प्रक्रिया छात्र-छात्राओं के बीच वोटिंग के द्वारा होता है। इस चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में आचार्य प्रभु प्रसाद,अनिरुद्ध द्विवेदी, छठु साह, संतोष कुमार, चंदन कुमार एवं महिला आचार्य गुड़िया कुमारी, माधुरी कुमारी, पुष्पा कुमारी और जानवी थापा की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here