बंगाली समुदाय के पांच जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने को लेकर ज्ञापन देते हुए, लोक सभा में आवाज उठाने का किया गया मांग।

0
300



Spread the love

बेतिया। निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति बिहार प्रदेश के सम्मानित सदस्यों द्वारा माननीय सांसद राजा राम सिंह काराकाट लोक सभा, माननीय सांसद सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा और विधान सभा सदस्य वीरेंद्र गुप्ता को नमसुद्र सहित और पांच जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने को लेकर लोक सभा में बंगाली समुदाय की आवाज उठाने का मांग ज्ञापन देते हुए किया। विदित हो की निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति का एक बैठक शान्ति हरि सुधोनो चांद वृद्धा आश्रम बेतिया में आयोजित किया गया। इस बैठक में जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनुकुल सरकार, जिला अध्यक्ष अविनाश गोल दार प्रदेश महासचिव कृष्ण व्यापारी, जिला महासचिव राजीव विश्वास, प्रदेश उपसभापति गौतम हालदार, सहित बिंदु वैद्य, सपन हालदार, डॉ दुलाल हालदार, अचिंतो गोल दार, अनंत गोल दार, सुभाष दास, कुमुद विश्वास सहित विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here