बगहा में अलविदा नमाज में मुसलमानों ने काला बिल्ला लगाकर वक्फ़ बिल का किया विरोध।

0
367



Spread the love

हर्ष उल्लास के साथ मुसलमान भाइयों ने रमजान के आखिरी रोजे की अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ी।

बगहा। बगहा अनुमंडल में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मुसलमानों ने अलविदा जुम्मे की नमाज मस्जिदों में अता किया। इसके साथ ही अलविदा नमाज में मुसलमान भाइयों ने अपने आसपास के मस्जिदों में नमाज पढ़ी। जिसमें बगहा दो के पटखौली मस्जिद, डुमवलिया, मस्तान टोला, रहमान नगर, रतन माला, ईदगाह मस्जिद, बगहा बाजार, आदियों के मस्जिदों में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ी। सभी मस्जिदों में लोगों काफी भीड़ काफी रही। इसके साथ ही डुमवलिया मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों ने काला बिल्ला लगाकर अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ी। डुमवलिया मस्जिद के इमाम अब्दुल मजीद कासमी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ़ बिल का हम विरोध करते हैं। हमारे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत ए शरीया और अन्य मुस्लिम संस्था द्वारा इस बिल का विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर हम लोगों ने भी वक्फ़ बिल को ले कला बिल्ला लगाकर अलविदा जुम्मे की नमाज़ पढ़ी और सरकार के वक्फ़ बिल के खिलाफ विरोध दर्ज किया है। इमाम ने बताया कि केंद्र सरकार हमारी संस्थाओं के मस्जिद, मदरसे और कब्रिस्तान आदियों की जमीनो पर बुरी नजर रखी हुई है। बिल के माध्यम अपने लोगों को घुसाना और इस पर पूरा कंट्रोल करना चाहती है। जो पूरी तरीके से जायज नहीं है। इसलिए बिल को वापस लेने की मांग काला बिल्ला लगाकर दर्ज किया है। वहीं इसके साथ ही बगहा के तमाम मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। बगहा पुलिस प्रशासन भी इस मौके पर मुस्तैद दिखा, जगह-जगह पुलिस की तैनाती मस्जिदों के बाहर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here