खाद्यान्न अनाज की कालाबाजारी के खिलाफ जांच को लेकर क्रेता एवं विक्रेता में मची हड़कंप।

0
372



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। अनुमंडल पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में सोमवार की दोपहर के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फूललीडुमर नवीन कुमार के द्वारा फूललीडुमर थाना के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से भितिया बाजार के काफी सातीर एवं पुराने व्यवसाय खाद्य आपूर्ति विभाग से अनाज की खरीदारी के विरोध में पंकज शाह एवं विनोद शाह के मकान में गुप्त सूचना के आधार पर कालाबाजारी के लिए रखे गए खाद्यान्न की अनाजों के विरोध में त्वरित कार्यवाही करते हुए घरों की तलाशी की गई। इस दौरान दोनों व्यक्तियों के घर में सारे कमरों की तलाशी के बावजूद भी कहीं खाद्यान्न के सरकारी अनाज नहीं पाया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा बताया गया कालाबाजारी करने वाले कुछ कारोबारी का नाम जानकारी में आया है। ऐसे कारोबारी पर बराबर नजर रखा जा रहा है। इन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी एक-एक कर सबो पर नजर रखा जा रहा है। इस बात को लेकर खाद्यान्न के अवैध कारोबार करने बाले कारोंबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही जनवितरण प्रणाली के दुकानों में भी भय का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here