17 फरवरी से लगातार चल रही मैट्रिक की परीक्षा आज पांचवीं दिन दोनों पाली में सोशल साइंस हुईं समाप्त।

0
309



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत बनाए गये मैट्रिक परीक्षा के दो केंद्र+2 उच्य विधालय खेसर में प्रथम पाली सोशल साइंस की परीक्षा में कुल 635 छात्रा में से 627 छात्रा उपस्थित हुए। जब की 08 छात्रा के बारे में अनुपस्थित बताया गया। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा सोशल साइंस में कुल 639 में से 629 उपस्थित की जानकारी देते हुए 10 छात्रा के बारे में अनुपस्थित केंद्राधीक्षक हरिद्वार प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया। जब की +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर के केंद्राधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पंडित सहायक केंद्राधीक्षक ब्रजेश कुमार उप केन्द्राधीक्षकों प्रदीप कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रथम पाली की सोशल साइंस की परीक्षा में कुल छात्रा 515 में से 510 छात्रा उपस्थित बताया गया जब की 05 छात्रा के बारे में अनुपस्थित बताया गया वहीं दूसरी पाली की सोशल साइंस की परीक्षा में कुल 477 छात्रा में से 468 उपस्थित की जानकारी दी गई है वहीं 09 छात्रा के संबंध में अनुपस्थित होने की सुचना दी गयी है। इस दौरान गस्ती दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों केंद्रो पर आयोजित हो रही मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here