जब जगन्नाथ मंदिर के रक्षक बने हनुमानजी :- पं0 भरत उपाध्याय

0
197



Spread the love

एक बार समुद्र देव भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए धीरे धीरे मंदिर परिसर की और बढ़ने लगे जिससे जगन्नाथपुरी क्षेत्र में भयंकर तूफान आने लगा और मंदिर के शीर्ष पर लगा नील चक्र गिरने की स्थिति में आ गया। तभी हनुमान जी अष्टभुज स्वरूप में प्रकट होकर उस नील चक्र को गिरने से तो रोकते ही है अपितु उसे वापस यथास्थान स्थापित भी करते है। जिस वजह से भगवान जगन्नाथ प्रकट होकर हनुमान जी को आशीर्वाद देते है कि आज से मंदिर के उत्तरी क्षेत्र में तुम अष्टभुज हनुमान जी नाम से पूजे जाओगे। जिस पर हनुमान जी मंदिर परिसर की सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए वहां के रक्षा कवच बन जाते है और उसके बाद समुद्र के पास जाकर उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर देते है। इसके बाद जब हनुमान जी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए जाते तो देखते की कोई भगवान से धन दौलत तो कोई संतान पाने की कामना रखता था पर भक्ति पर किसी का ध्यान न था। जिस पर हनुमान जी सभी कामनाओं के स्त्रोत कामदेव को मंदिर परिसर से जाने के लिए कहते है ताकि सभी का ध्यान सिर्फ भक्ति पर ही केंद्रित रहे इसके बाद हनुमान जी कामदेव को युद्ध में हराकर पुरी क्षेत्र से निष्कासित कर देते है। तभी रात्रि में जब नारद जी प्रभु दर्शन को आए तो देखा कि समुद्र की लहरों की आवाज की वजह से प्रभु विश्राम नहीं कर पा रहे थे ये बात जब प्रभु ने हनुमान जी को बताई तो हनुमान जी ने लहरों की आवाज के विरुद्ध कण कण से राम नाम का जाप शुरू कर दिया। जिससे मंदिर परिसर में एक निर्वात क्षेत्र का निर्माण हो गया जिससे बाहर की आवाज अंदर आना बंद हो गई तब जाकर प्रभु जगन्नाथ विश्राम कर पाए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here