




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना के पुलिस द्वारा संध्या गस्ती के दौरान एक शराबी को थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के आसपास मुख्य सड़क पर गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि उक्त शराबी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रूपेश कुमार पिता उमेश दास ग्राम रघुचक थाना फुली डूमर जिला बांका बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को झंडू तोलन कार्यक्रम के बाद उक्त शराबी पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना हेतु न्यायालय भेजा जाएगा।