सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें मतदाता :- जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय।

0
221



Spread the love

“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम“ की नयी थीम के तहत 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक हुआ सम्पन्न।”

बेतिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया दिनेश कुमार राय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वीप ऑडियो/वीडियो के प्रसारण से किया गया। इसके उपरांत मुख्य निर्वाचन आयुक्त्त, भारत निर्वाचन आयोग का संदेश का प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधिगणों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विशेष अवसर पर स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। वर्ष 2011 में प्रथम बार इस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जो वर्ष 2011 से लगातार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमुख थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम“, निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है। निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। आप सभी का सकारात्मक सहयोग इस कार्य में मिला है। जिले की वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी भी हुई है। आपके सहयोग, अथक प्रयास से इसे और बढ़ाने के लिए कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में दिनांक-29.10.2024 को प्रारूप प्रकाशन किया गया था, जिसमें पुरूष 1432219, महिला 1266797 एवं तृतीय लिंग 106 सहित कुल मतदाताओं की संख्या-2699122 था। पुनरीक्षण अवधि में कुल 14715 पुरूष एवं 16157 महिलाओं सहित कुल-30872 अर्हता प्राप्त नागरिकों का नाम जोड़ा गया है। जबकि 4987 पुरूष एवं 3325 महिलाओं सहित कुल-8312 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। इस प्रकार कुल मतदाता 22560 शुद्ध वृद्धि के साथ पश्चिम चम्पारण जिला में कुल 2721682 मतदाता है। 27 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में लिंगानुपात 884 था जो इस वर्ष प्रकाशित मतदाता सूची में बढ़कर 887 हो गया है। वर्तमान में पश्चिम चम्पारण जिला का इपी रेसियो 0.60 है। जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या पूर्व में 2705 था जो वर्तमान में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के बाद बढ़कर 2731 हो गया है।

उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी मतदाताओं एवं 85 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा भी दी गयी है ताकि मतदाता घर पर रहकर ही अपना वोट दे सकें। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने, प्रविष्टियों को सुधारने व मतदान केन्द्र बदलने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है और वोटर हेल्पलाईन एप या वोटर पोर्टल के माध्यम से ही घर बैठे ही ये सुविधा प्राप्त की जा सकती है। डिजिटल वोटर आई कार्ड को भी अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महता को समझते हुए आगामी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न कार्रवाई की जा रही है। जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से भयमुक्त वातावरण में आगामी निर्वाचन को सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में वोट देकर अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अहम महत्व है। मतदान के दिन मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुहैया करायी जाती है। युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करना है ताकि जिले का वोटिंग प्रसेंटेज को और बढ़ाया जा सके। अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र का विशेष महत्व है। प्रत्येक वर्ष हम सभी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं। योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें, इस हेतु हम सभी को प्रयास करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे“, कि शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलास्तर पर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में मतदाता शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित माननीय जनप्रतिनिधिगण, अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, बीएलओ, कर्मी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here