सरस्वती पूजा को लेकर फुल्लीडुमर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।

0
267



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना परीसर में थानाध्यक्ष बबलू कुमार के अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बि डी ओ कृष्णा कुमार सीओ मनोज कुमार के अलावे अन्य सहायक पुलीस पदाधिकारी के साथ थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित पुजा समिति के सदस्य को कई निर्देश देते हुए कहा गया की डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शराब मुक्त पुजा हो आपसी सौहार्द वातावरण में पुजा मनाने को लेकर अपील की गयी। पुजा में अगर किसी प्रकार का मनोरंजन कार्य क्रम करना हो तो अनुमंडल पदाधिकारी बांका से लाईसेंस लेना अतिआवशक होगा। अगर किसी के द्बारा विना लाईसेंस लिये किसी प्रकार का मनोरंजन कार्य करते हैं तो उस परिस्थिति में मुझे बाध्य हो कर कानून का पालन करना पडेगा। खास कर थाना क्षेत्र के दो जगहों पर सरस्वती पूजा में मेला का आयोजन होता है। डीमैय और गोंडा बाजार में अन्य किसी दुसरे जगहों पर सिर्फ मां का पुजा अर्चना किया जाता है। मौके पर राजीव कुमार सिंह राहुल कुमार जयद्रथ कुमार बम बम झा मोहम्मद मुसलीम अंसारी अरविंद यादव कामेश्वर साह शंकर मंडल मुकेश कुमार अशोक यादव लड्डू सोरेन सुभीत यादव मोहम्मद सुलेमान अंसारी के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here