शंभूगंज थाना से लापता छात्र को खेसर थाना अध्यक्ष द्वारा किया गया बरामद परीजनों को सौंपा।

0
260



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। खेसर थाना की पुलिस 21 जनवरी 2025 मंगलवार को संध्या गस्ती के दौरान खेसर फूलीडूमर मुख्य सड़क धन कुड़िया मोड़ के पास से एक रोते विलखते बच्चों को बरामद किया। बरामद बच्चों को थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण के द्वारा पूछताछ के दौरान बच्चों ने अपना नाम लालू कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पिता जुलूस राय माता फुल कुमारी देवी ग्राम इटवा थाना शंभूगंज जिला बांका का रहने वाला बताया थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने परिजनों को सूचना देकर थाना पर बुलाया और पूछताछ करते हुए माता फुल कुमारी देवी के हाथों सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी हो कि थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया की गश्ती दल वाहन गाड़ी पर मेरे साथ पु0 अ0 नि0 कर्मवीर प्रसाद 112 चालक संतोष कुमार सिपाहि 181 मिथुन कुमार 823 अमृत राज थे इस दौरान छात्र लालू कुमार की माता फूल कुमारी देवी से दूरभाष पर जानकारी लेने पर बताया कि 21 जनवरी 2025 मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय इटवा पढ़ने को लेकर नहीं जाकर खेल रहा था।

इसी दौरान स्कूल जाने को लेकर डांट डपट किया तो घर से लगभग 1:00 बजे दिन में फरार हो गया। घंटा बीत जाने के बाद जब लालू को खाना खाने के लिए खोजबीन करने लगा तो कहीं अता-पता नहीं चला लाल के पिता गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करता है। फूल कुमारी देवी ने अपने बड़े पुत्र लालू को खो जाने की सूचना अपने पति जुलूस राय को गुजरात दिया पुत्र को गायब हो जाने को लेकर परिजनों विलख रहे थे इसी बीच खेसर थाना के थानाध्यक्ष की सूचना लालू के माता के पास पहुंचा सूचना पाते ही लालू की मां फुल कुमारी देवी अपने सास देबरससुर छोटे पुत्र के साथ खेसर थाना पहुंच जहां अपने पुत्र को देखकर परिजन काफी खुश हुए थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए माता फुल कुमारी देवी को पुत्र लालू कुमार को हाथों में सौंप दिया पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही से परिजनों ने धन्यवाद एवं साधुवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here