नए थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया,कहा थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना होगी मेरी पहली प्राथमिकता।

0
640



Spread the love

दलालों और बिचौलियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में नए थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने मझौलिया थाना की कमान संभाली। थानाध्यक्ष का पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती ,संध्या गश्ती और बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। थाना में आए फरियादियों की फरियाद पारदर्शिता पूर्ण सुनी जाएगी। उनके फरियाद पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। नवांगतुक थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने स्पष्ट कहा कि थाना परिसर में बिना काम के और व्यर्थ के आने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक पूछताछ कर चेतावनी दी जाएगी। इसका पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दलालों और बिचौलियों को थाना परिसर या आसपास पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फरियादियों से कहा है कि बिना किसी दलाल और बिचौलियों के सीधे स्वयं आकर अपनी फरियाद प्रस्तुत करें उनकी फरियाद अवश्य सुनी जाएगी तथा न्याय दिलाया जाएगा। दलालों और बिचौलियों के माध्यम से आने वाले फरियादियों की फरियाद नहीं सुनी जाएगी। नए थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने मीडिया और जनप्रतिनिधियों से थाना क्षेत्र में शांति सुरक्षा सांप्रदायिक सौहार्द अमन चैन कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।नए थाना अध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों पुलिस कर्मियों तथा चौकीदारों को अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने चौकीदारों को आदेश दिया कि सभी चौकीदार अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में रात्रि के समय अवश्य घूम घूम कर पहरेदारी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here