फूललीडुमर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर समिति सदस्य गण एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ की गई बैठक।

0
330



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर समिति सदस्य गण एवं अन्य ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय भवन फुल्लीडुमर के प्रांगण उप प्रमुख बेनी शंकर यादव के अध्यक्षता में एक बैठक करते हुए तीन प्रस्ताव लिया गया। प्रस्ताव कि प्रती प्रखंड विकास पदाधिकारी फुल्लीडुमर कृष्ण कुमार एवं अंचल अधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार को मंगलवार देने की बात कही गई है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के अलावे अन्य उपस्थित लोगों ने बताया की बि डी ओ एवं सी ओ को बैठक की प्रति को जिला पदाधिकारी बांका एवं संबंधित पदाधिकारी बांका को भेजें जाने की बात कही जायेगी। लिये गये प्रस्ताव में यह दर्शाया गया है कि प्रस्तावित क्षेत्र में अतिक्रमित जमीन को अभिलंब अतिक्रमण मुक्त करते हुए भवन निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाय। प्रस्तावित जमीन के बिच कुछ रैयत्ती जमीन जिसका अधिकरण करने की प्रक्रिया के प्रति सक्षम पदाधिकारी उदासीन है। सदस्यों के अलावे अन्य उपस्थित लोगों ने चिंता व्यक्त किया एवं सक्षम व वरीय पदाधिकारियों से उक्त रैयती जमीन को अति शीघ्र अधिकरण की प्रक्रिया किया जाय और प्रखंड सा अंचल कार्यालय भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ की जाए। अगर जनवरी माह तक ऐसा नहीं होता है तो हम समिति के सदस्य गण एवं प्रखंड के अंतर्गत गणमान्य लोगों के साथ बाध्य होकर धरना एवं प्रदर्शन कार्य करना पड़ेगा।
सदस्यों द्वारा एक स्वर से यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण का कार्य थाना भवन के सामने कौशल विकास केंद्र वाले चिन्हित प्रस्तावित जमीनों पर किसी भी शर्त पर भवन का निर्माण हो अगर इसके अलावे किसी दुसरे जगहो पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्बारा एन ओ सी दिया जाता है तो इसके लिए बाध्य हो कर धरना-प्रदर्शन करने को लेकर मजबुर होना पड़ेगा जिसका खामियाजा अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं बि डी ओ कृष्णा कुमार को भुगतना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here