




बगहा/चौतरवा। तेज रफ्तार की स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बगहा बेतिया एनएच 727 मुख्य सड़क पर चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवारिया पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक रामा शंकर दास उम्र 46 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना बुधवार की देर शाम करीब 6 बजे की है। स्थानीय लोगों की माने तो एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बगहा से बेतिया की ओर जा रहा था और बाइक चालक बेतिया बैसखवा गांव से बगहा की ओर अपने घर पिपरिया लौट रहा था। तभी बसवरिया पेट्रोल पंप के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची चौतरवा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व बाइक को जप्त कर लिया है। चौतरवा थानध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृत की पहचान रामा शंकर दास के रूप में हुई है। जो बगहा नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का है। मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।