




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। जिले के फूललीडुमर थाना क्षेत्र मुख बाजार फुल्लीडुमर के चर्चित महुआ व्यापारी बुधवार को सुबह प्रखंड क्षेत्र के इटवा गांव से अपने मोटरसाइकिल पर एक बोरे महुआ भरकर इटवा आदिवासी गांव के तरफ राम साह जा रहे थे। इसी दौरान बाजार वासी महादेव शाह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ कारु साह के द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों में तू तू में होने लगा इसी दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज के साथ-साथ जमकर लाठी डांटे चलने लगा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। अवैध महुआ कारोबारी ने विरोध कर रहे धर्मेंद्र कुमार उर्फ करू साह को अकेले पाकर अपने अन्य परिजनों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।
जख्मी कारू साह के द्वारा बताया गया कि उक्त महुआ कारोबारी विभागीय प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से अवैध महुआ के खुलेआम बिक्री करते हैं। जख्मी धर्मेंद्र कुमार उर्फ कारु साह के द्वारा फूली डूमर थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए राम प्रसाद साह नंदन कुमार साह एवं कौशल्या देवी को अभियुक्त बनाया गया है। मार पिट में जख्मी धर्मेंद्र कुमार उर्फ कारु साह थाना में आवेदन देने गये थे, उसी वक्त पुलीस ने उसे हिरासत में ले लिया है। और मामले की जांच में जुट गयी है। थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि अगर मामला अबैध महुआ कारोबार को होंगा तो कारोंवारी बच नहीं पायेंगे। और निश्चित तौर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त नाम जद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दी जायगी।