




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत इंटर स्तरीय एस.के.एम पब्लिक स्कूल दाढ़ी पकरिया में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए खेलकूद प्रतियोगिता को रोचक बनाया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ0 सुधीर प्रसाद सिंह निदेशक गोपाल प्रसाद सिंह प्रशासनिक पदाधिकारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह तथा वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए संपन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से क्रिकेट , बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, सैक रेस, जलेबी दौड़, स्पून रेस तथा एक सौ और दो सौ दौड मैं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया 100 मीटर दौड़ में दिसम वर्ग की छात्रा साक्षी सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया ।जबकि बबीता दूसरे स्थान पर रही वर्ग नवम की छात्रा रिया और हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वर्ग अष्टम के छात्र अमनदीप और छात्रा स्वाति ने प्रथम स्थान हासिल किया वर्ग सप्तम के हर्षित और स्वामी ने भी विजय हासिल की। वर्ग छठी के छात्रा आरुषि और सोनू ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया शतरंज प्रतियोगिता में अमनदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय के निदेशक गोपाल प्रसाद सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के द्वारा पारतोसित वितरण किया गया तीन दीपशिया इस खेल कूद में है विद्यालय के छात्राओं ने काफी आनंद उठाया एवं खेलकूद काफी रोचक रहा इस संदर्भ में अपने संदेश में विद्यालय के निदेशक डॉ मानवेंद्र कुमार गौतम उर्फ बबलू जी ने विद्यालय के सभी छात्राओं एवं विजेता छात्रों को भी संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों में शारीरिक और मानसिक का काफी विकास होता है।
साथ ही साथ राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना का भी जागरण होता है इसके साथ ही प्रखंड जिला राज्य स्तर के खेल में प्रतिभागी सफल होते हैं तो सरकार उन्हें सरकारी नौकरी में भी अच्छे पदों पर भेज कर सुशोभित करती है। विजेता प्रतिभागी को प्रशासनिक पदाधिकारी प्राचार्य तथा परी शिक्षकों के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्रों से भी सुशोभित किया गया। क्रिकेट टीम के बिजेता बर्ग दशम, उपबिजेता बर्ग नवम तथा मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब सुधांशु रहे।