




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बेलहर विधानसभा के एनडीए विधायक मनोज यादव द्वारा फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत पांच योजनाओं का उद्घाटन विधायक मनोज कुमार यादव द्वारा किया गया। बताया गया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के भितिया के मुख्य बाजार भितिया मैं लखी साह के घर से रितु सिंह के घर होते हुए
पक्की नल का निर्माण प्रकलित राशि 5 लाख पंचायत खेसर ग्राम मधुबन में खेल मैदान का निर्माण प्रकृति राशि 5 लाख
खेसर बाबू टोला में जलानिपथ से कन्हैया प्रसाद सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण प्रकृति पांच लाख
पंचायत राता के खजाना गांव में करण कुमार राय के घर से बाराती मंडल घर होते हुए पानी टंकी तक पीएससी सड़क निर्माण प्रकृलित रासी 5 लाख पंचायत फुल्लीडुमर के वार्ड संख्या 15 ग्राम बंगोरा में 09 लाख 60 हजार 06 सौ 30 रुपए के लागत से बने आंगनबाड़ी भवन निर्माण का उद्घाटन नारियल फोड़ कर एवं लगेशीला पाट पर पर्दा उठाते हुए किया गया।
इस उद्घाटन के मौके पर विधायक मनोज यादव के साथ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार पंकज भगत राजेश कुमार सिंह ऋषभ कुमार पूर्व मुखिया विनोद कुमार मिश्रा समिति सदस्य जय राम मरांडी अशोक यादव रामानंद यादव सौरभ सिंह बिंदेश्वरी यादव नंदलाल यादव लोकनाथ यादव विजय टुडू इसके साथ ही दर्जनों अन्य कार्य करता आज के इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कई जन समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराया विधायक मनोज यादव ने धीरे-धीरे सभी समस्याओं का निदान करने की बात कही गई उपस्थित लोगों ने विधायक से प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों ऐसे चापाकल खराब पड़े हुए हैं इसकी भी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने विधायक से किया विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग के मंत्री से बात हुई है साथ ही पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी इस संबंध में हिदायत की गई है की खराब पड़े चापाकल को शीघ्र मरम्मत करते हुए चालू किया जाए अगर एक सप्ताह के अंतर्गत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा या संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा अगर फुली डूमर प्रखंड में खराब पड़ी मोटा सिर वाला चापाकल चालू नहीं की जाती है तो ऐसे पदाधिकारी पर सुनिश्चित रूप से कार्यवाही करने की भी बात कही गई।